logo

लापता अधिवक्ता के मामले को लेकर सी०एम योगी तक पहुँचा अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल

वाराणसी। लखनपुर निवासी गायब अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का गुरुवार को नौवें दिन भी पता नहीं चला। इसे लेकर दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कहा कि अधिवक्ता के परिजन अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पुलिस सारे जतन कर अधिवक्ता को जल्द खोज निकालेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वकीलों की मांग को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए लापता अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल को खोजने का निर्देश दिया।
सुरेंद्र पटेल 27 मार्च को मंडुवाडीह क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। अधिवक्ता ने अपने मोबाइल से भाई को मैसेज किया था कि मेरी जान बचा लो। इस संदेश से मामले की गंभीरता बढ़ गई। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई, जिसके बाद अधिवक्ता की बाइक तो बरामद हो गई, लेकिन पुलिस के हाथ अधिवक्ता का कोई सुराग अभी तक नहीं लगा।
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल बीते 27 मार्च की दोपहर में संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। फुलवरिया क्रॉसिंग के पास से उनकी बाइक बरामद हुई थी, लेकिन मोबाइल बंद था।

घटना के बाद अधिवक्ता के भाई राजेंद्र ने मंडुवाडीह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस अधिक्ता की तलाश की बात कर रही, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका। घटना के समय बड़े भाई राजेंद्र पटेल ने बताया था कि दोपहर 1.29 बजे सुरेंद्र का मैसेज मोबाइल पर आया था कि बचाओ मैं गेट नंबर 4 पर हूं।
देर से मैसेज देखने पर वह फुलवारिया क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उनकी बाइक खड़ी मिली। आसपास झाड़ियों में खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। परिजनों ने उनके साथ अनहोनी की आशंका जताई है।

30
2485 views